prempk333

Mar 07 2024, 09:28

बाबा क्लिनिक कतरास के संस्थापक देवनारायण गोस्वामी उर्फ बाबा का निधन


कतरास. बाबा क्लिनिक कतरास के संस्थापक देवनारायण गोस्वामी उर्फ बाबा (79) के निधन से यहां शोक की लहर फैल गई. टंडा के पास स्थित क्लिनिक आवास में देर शाम सांस लेने में उन्हें तकलीफ हुई. उन्हें तुरंत अशर्फी अस्पताल ले जाया गया. जहाँ ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके पुत्र डॉ योगेंद्र गोस्वामी ने बताया कि अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई और यह हादसा हो गया. गुरुवार को साढ़े 10 बजे लिलौरी मंदिर मुक्ति धाम के लिये शव यात्रा निकाली जायेगी. बाबा का चले जाना पूरे कतरास के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन पर डॉ उमाशंकर सिंह,डॉ. मधुबाला,डॉ. स्वतंत्रत कुमार उर्फ डब्लू इत्यादि ने गहरा शोक जताया है.

prempk333

Mar 06 2024, 17:31

पेयजल की समस्या के निपटारे हेतु जलमीनार का शिलान्यास
कतरास. बाघमारा प्रखंड के भीमकनाली पंचायत अंतर्गत बडा पांडेडीह हटिया टांड एवं खानुडीह पंचायत अंतर्गत खानुडीह रविदास टोला में भीषण गर्मी एवं पानी की समस्या को देखते हुए जिला परिषद सदस्य ललिता देवी ने जल मीनार का शिलान्यास किया। इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि सह कांग्रेस नेता राजेश राम, खानुडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल महतो, बाघमारा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बलराम महतो, आलम अंसारी राजेश दास, अर्जुन नायक, संतोष दास, मनोहर दास, बिरजू कुमार, राजेश कुमार राम, भीम रविदास, मुकेश कुमार, बनी देवी, गीता देवी, सोमरी देवी, मालती देवी, मीना देवी एवं संवेदक सचु प्रसाद उपस्थित थे।

prempk333

Mar 06 2024, 13:40

आनंद ज्योति मिंज बने बाघमारा के नए डीएसपी

कतरास. लोक सभा चुनाव के पूर्व बाघमारा के बाघमारा के डीएसपी के पद पर फिर एक बदलाव किया गया है. जानकारी के अनुसार आनंद ज्योति मिंज को बाघमारा अनुमंडल का नया एसडीपीओ बनाया गया है. यहां पदस्थापित महेश प्रजापति को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के कारण बदला गया है.

prempk333

Mar 05 2024, 17:01

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में  स्नेह-मिलन समारोह  का आयोजन
बाघमारा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाघमारा में प्रभारी आचार्य संजय कुमार की सेवानिवृत्ति पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमार झा द्वारा उपस्थित मंचासीन अतिथियों का परिचय करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष माधव सिंह, सचिव विनय कुमार पांडे और कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल‌ थे। मौके पर प्राचार्य महोदय ने‌ कहा विद्यालय के विकास में इनका सहयोग सराहनीय और प्रशंसनीय रहा हैं। मनुष्य कभी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि उनका दायित्व देश, समाज और परिवार के प्रति और भी बढ़ जाता है।
   विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय पांडे ने सेवानिवृत्त आचार्य के यशस्वी जीवन की कामना करते हुए कहा की इन्होंने अपने क्षेत्र में अपना कार्य कुशलता पूर्वक किया। उन्होंने कहा की विद्यालय परिवार को इनकी कमी हमेशा खलेगी।
     विद्यालय के आचार्य सुभाष कुमार चौधरी ने प्रभारी आचार्य संजय कुमार के विद्यालय में बिताए पलों को याद करते हुए कहा की विद्यालय में दिए गए सभी दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ किया। सेवानिवृत्त आचार्य ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार और भैया- बहनों के साथ बिताए पलों को याद किया । विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र व कईं  उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संध्या दीदी जी एवं धन्यवाद ज्ञापन  आचार्य नीरज जी के द्वारा किया गया। स्नेह मिलन के इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

prempk333

Feb 28 2024, 14:04

किड्स केयर में फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत दवा का वितरण


कतरास : किड्स केयर कतरास रानी बाजार में बुधवार के दिन फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत फाइलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए दवा दी गई.
मौके पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कुमार नीरज, स्वास्थ्यकर्मी परमानंद कुमार, सेविका उषा देवी, सहिया उमा राय की टीम ने कुल 102 बच्चों को कृमि मुक्ति एवं फाइलेरिया की दवा दी. मौके पर श्री नीरज ने बताया कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक सोमेन सिन्हा,शिवली सरकार ने बच्चों को दवा खिलाने में मदद की।

prempk333

Feb 28 2024, 12:55

भारतीय क्लब में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद का शहादत दिवस मनाया गया
कतरास. मंगलवार के दिन भारतीय क्लब कतरास में भारत के वीर क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी शहीद चन्द्रशेखर आजाद का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा कर शहीद की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. सर्वप्रथम शहीद चन्द्रशेखर आजाद की तस्वीर पर क्लब के सदस्यों ने माल्यार्पण किया. इसके बाद क्लब के सचिव उदय कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद राजा, सुदाम गिरी आदि कई वक्ताओं ने उनके आंदोलन एवं उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए देश की आजादी में क्रांतिकारियों के बलिदान पर प्रकाश डाला. उदय सिंह व राजेन्द्र प्रसाद राजा ने क्लब के वर्तमान अध्यक्ष डॉ० मृणाल द्वारा चंद्रशेखर आजाद पर लिखी गई एक किताब *हस्ताक्षर: बलराज* के बारे में सदस्यों को अवगत कराया. पुस्तक में बताया गया कि कैसे काकोरी कांड के एकमात्र फरार अभियुक्त बलराज (चन्द्रशेखर आज़ाद) कभी भी अंग्रेज पुलिस के हाथ नही आये. इसके बाद बिष्णु राम ने एक से बढ़कर के देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. श्रद्धांजलि सभा को लोगों ने सम्बोधित किया. क्लब के सचिव उदय कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद राजा, सुदाम गिरी, लखन भुइँया, जयदेव बनर्जी, मुन्ना पाठक, बिष्णु राम, नारायण प्रजापति, नवदीप गुप्ता, आर एस अग्रवाल, रंजन मिश्रा, सकलदेव प्रामाणिक, अरबिन्द सिन्हा आदि ने चन्द्रशेखर आज़ाद को श्रद्धांजलि दी.

prempk333

Feb 28 2024, 10:21

विधायक मथुरा ने विधानसभा में उठाया तोपचांची झील के सौंदर्यीकरण का मुद्दा


कतरास : तोपचांची झील की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से पर्यटक परिवार के साथ आते हैं. लेकिन देख-रेख के अभाव में झील का अस्तित्व ही खतरे में है. टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा के शून्य काल में तोपचांची झील के सौंदर्यीकरण का मामला उठाया. उन्होंने तोपचांची झील पहुंचने वाले सैलानियों की समस्याओं से सदन को अवगत कराया. कहा कि अधूरी सड़क व जर्जर पुलिया की वजह से पर्यटक पूरी झील का भ्रमण नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने सरकार से तोपचांची झील का सौंदर्यीकरण व जर्जर सड़क और पुलिया का जीर्णोद्धार कराने की मांग की.
ज्ञात हो कि झील के प्रवेश द्वार से अंदर के क्षेत्र का विकास नहीं होने के कारण झील का अस्तित्व ही संकट में है. झील के सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए की योजना बनती है, लेकिन राशि की बंदरदबांट का सौंदर्यीकरण की खानापूर्ति कर दी जाती है.

prempk333

Feb 27 2024, 17:18

जेनेरिक पेपर की परीक्षा के दिन ही कई अन्य परीक्षाऐं, एबीवीपी ने की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
कतरास. विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में एक अतिरिक्त जेनेरिक पेपर की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 11 मार्च तक चलेगी | इसी दौरान विनोबा भावे विश्वविद्यालय व सिद्धो कानो मुर्मू विश्वविद्यालय में बीएड व पीजी की परीक्षाएं भी आयोजित है | विद्यार्थी परेशान है कि वह कौन सी परीक्षा दे और कौन सी परीक्षा ना दें | मामला यह है कि विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक सत्र 2016-19 से 2019-22 तक के विद्यार्थियों की जेनेरिक पेपर - 2 की विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है | प्रस्तावित तिथि में ही कई विद्यार्थियों के पीजी-बीएड-एलएलबी की अकादमिक परीक्षाएं व आरआरबी-एसएससी की प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित है| इसी कारण से हजारों छात्र असमंजस में है कि वे इस जेनेरिक पेपर - 2 की परीक्षा में कैसे सम्मिलित हो | मामले की गंभीरता को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विश्वविद्यालय इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने रजिस्ट्रार व छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष से इस मामले पर वार्ता की और मामले से अवगत कराया | विश्वविद्यालय अध्यक्ष चिरंजीवी विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा की गई गलती का खामियाजा छात्र अभी भुगत रहे हैं और परेशान हो रहे हैं कि वें क्या करें | अभाविप कार्यकर्ता स्वयं स्वर्ण ने कहा कि विश्वविद्यालय यथाशीघ्र एक आंतरिक बैठक बुलाकर इस विषय पर चर्चा करें और एक वैकल्पिक व्यवस्था का निर्माण करें ताकि छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय ना हो | उन्होंने कहा कि यदि तत्काल प्रभाव से कोई सकारात्मक निर्णय न लिया गया तो विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन को बाध्य होगा |

मौके पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय अध्यक्ष चिरंजीव विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष देवानंद सिंह अभाविप कार्यकर्ता स्वयं स्वर्ण, मधुसूदन महतो, विश्राम मंडल गोविंद टुडू,मनीष कुमार झा,राजेंद्र विश्वकर्मा,अमृत रवानी, कुमार सौरव, न्यूटन किस्कू, अजय महतो व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे|

prempk333

Feb 27 2024, 17:11

रामकनाली में बीसीकेयू एवं झामुमो के संयुक्त तत्वावधान में क्रांतिकारी महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद शिरोमणि चन्द्रशेखर आजाद की शहादत दिवस मनाया
कतरास. पार्श्वनाथ उद्यान रामकनाली में बीसीकेयू एवं झामुमो के संयुक्त तत्वावधान में क्रांतिकारी महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद शिरोमणि चन्द्रशेखर आजाद की शहादत दिवस मनाया गया। राजेन्द्र प्रसाद रा जा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। सर्वप्रथम शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा वक्ताओं ने उनके आंदोलन एवं उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए देश की आजादी क्रांतिकारीयों के बलिदान का देन बताया।
श्रद्धांजलि सभा को बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव कंचन महतो,झामुमो पंचायत अध्यक्ष साजन महतो एवं संजय महतो,पंचायत सचिव प्रदीप महतो,दिनेश महतो, शक्ति महतो,शंकर महतो, राजु महतो,बिनोद महतो, विवेक महतो,कमल दास, सोमनाथ महतो,अमर बाउरी,सोम बाउरी,अजीत दास,फुलचंद कुम्हार,मिथुन कुम्हार,सुनील दास,विकास रजक,अर्जुन राजवार,बिराज मोची,मिथुन बाउरी,राकेश महतो,राजु राजवार,हरीश बाउरी सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया।

prempk333

Feb 26 2024, 20:41

कतरास गौशाला पुल के समीप डेढ़ लाख की छीनतई

कतरास. थाना क्षेत्र के गौशाला पुल के समीप सोमवार की संध्या बाईक सवार अपराधियों ने बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे युवक से 1.5 लाख की छीन तई कर ली. घटना को लेकर भुक्तभोगी जमुआटांड निवासी राजकुमार मंडल ने बताया की वह राहुल चौक स्थित बैंक आफ इंडिया से डेढ़ लाख नगद रूपया निकालकर  अपने घर वापस जा रहा था, लेकिन तभी जैसे ही वह गौशाला पुल के अंडर पास के समीप पहुंचा कि पीछे से घात लगाए बाईक पर आये अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपए से भरे झोले को छीन लिया तथा राजगंज रोड कि और भाग गए. मामले को लेकर भुक्तभोगी ने कतरास थाने में आवेदन दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है